देखते रह जाएंगे विवेक ओबेरॉय की नई लग्ज़री कार! कीमत है 12.25 करोड़ 

25 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को लग्ज़री कार और बाइक्स का खूब शौक है. एक्टर ने अपने कार कलेक्शन में एक और रोल्स रॉयस को शामिल किया है.

साथिया, कंपनी और रक्तचरित्र जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने नई Rolls-Royce Cullinan एसयूवी खरीदी है. 

इस कार की डिलीवरी का एक वीडियो एक्टर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें वो अपने फैमिली के साथ नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में विवेक अपने पिता और मशहूर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय, मां यशोधरा ओबेरॉय और पत्नी प्रियंका के साथ नज़र आ रहे हैं.

विवेक इस कार की डिलीवरी के बाद अपनी फैमिली को एक शॉर्ट ट्रिप पर भी लेकर निकलते दिख रहे हैं.

कार की बात करें तो ये Rolls-Royce Cullinan का नया ब्लैक बैज़ एडिशन है. जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 12.25 करोड़ रुपये है.

अपनी बेजोड़ लग्जरी परफॉरमेंस के लिए मशहूर, रोल्स-रॉयस कलिनन में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है. जो 600 hp की पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को ZF-सोर्स्ड 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. जो परमानेंट ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है.

यह लग्ज़री कार सिर्फ़ 5.0 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. बड़ी साइज और हैवी वेट के बावजूद, इस SUV की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.

ब्लैक बैज सीरीज़ रोल्स-रॉयस की एक खास लाइनअप है, जिसे सबसे पहले 2016 में रेथ और घोस्ट के साथ पेश किया गया था, उसके बाद 2017 में डॉन को पेश किया गया. 

रोल्स-रॉयस के इंडियन पोर्टफोलियो में कलिनन ब्लैक बैज भी उपलब्ध है. बता दें कि ये कार लगभग 44,000 पेंट कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आती है.