19 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट खूब बढ़ रहा है.
अब बाजार में एक इटैलियन डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दी है. कोल्हापुर बेस्ड मोटोहाउस ने भारत में VLF (वेलोसिफ़ेरो) ब्रांड को लॉन्च किया है.
कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर VLF Tennis को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है.
वीएलएफ या वेलोसिफ़ेरो एक ऐसा ब्रांड है जिसकी स्थापना एलेसेंड्रो टार्टारिनी ने की है, जो लियोपोल्डो टार्टारिनी के बेटे हैं जिन्होंने इटालजेट ब्रांड बनाया था.
VLF की एक इतालवी पहचान है. हालांकि इसका निर्माण ताइझोउ वेलोसिफ़ेरो व्हीकल कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है जो चीन के झेजियांग में स्थित है.
VLF Tennis का लुक और डिज़ाइन काफी यूनिक है. इसमें फ्लैट सिंगल पीस लंबी सीट दी गई है. इसका साइड प्रोफाइल बेहद ही शानदार है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500 वाट का हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. जिसे 2.5kWh की क्षमता के बैटरी पैक से पावर दी जाती है.
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 130 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
इस स्कूटर के साथ 720 वाट का चार्जर भी दिया जा रहा है. जिसकी मदद से इसकी बैटरी को महज 3 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.
12 इंच के व्हील पर दौड़ने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीउ 65 किमी प्रतिघंटा है. इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
साइज की बात करें तो इसमें 140 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके सीट की उंचाई 780 मिमी है. जो कि औसत कद वाले लोगों के लिए बेहतर है.
फुली LED लाइटिंग के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने TFT डिस्प्ले दिया है.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल तीन रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें ग्रे, व्हाइट और रेड कलर का विकल्प मिलता है.