15 साल पहले आई तो मचाया बवाल! क्या फिर वापसी कर रही ये छोटी कार

12 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है. तकरीबन 15 साल पहले देश की सड़क पर एक ऐसी ही हैचबैक ने एंट्री की थी, जिसने आते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी.

हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन पोलो की, प्रीमियम हैचबैक के तौर पर जब कंपनी ने इस 2010 ऑटो एक्सपो में देश के सामने पेश किया तो लोग इसके फैन हो गए थें.

Credit: Reuters

मार्च 2010 में कंपनी ने Polo को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. सुर्ख लाल रंग इसका सिग्नेचर कलर था जो लोगों को खूब पसंद आया. 

Credit: Reuters

तकरीबन 12 सालों तक भारतीय बाजार में सफर करने के बाद साल 2022 में कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया. अब इस कार को भारतीय बाजार में पेश किए जाने की चर्चा फिर से हो रही है.

Credit: Reuters

ईटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि, "लगभग 7 लाख कारों वाले कुल VW कार पार्क में से पोलो की हिस्सेदारी लगभग 4 लाख है, जो कि 60% है."

कार के शौकीनों के बीच इस ब्रांड की मांग बनी हुई है और 2022 में उत्पादन बंद होने के बाद से इसकी रीसेल वैल्यू में वास्तव में 30% की बढ़ोतरी हुई है.

Credit: Reuters

ग्लोबली यह पोलो का 50वां साल है और इसे भारत में भी मनाया जाएगा. इस महीने की कंपनी ने एक विशेष लॉयल्टी ऑफ़र शुरू किया है जो मार्च तक वैध रहेगा.

Credit: Reuters

अगर पोलो कार के मालिक टाइगुन या वर्टस लेने के लिए तैयार हैं, तो उनके लिए 50,000 रुपये का एक “बेहद खास” लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा.

पोलो की वापसी के बारे में गुप्ता ने कहा कि, "पोलो को भारत में वापस लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, भले ही इसकी अभी भी जबरदस्त रिकॉल वैल्यू है."

Credit: Reuters

उन्होंने कहा कि, "लेकिन इस बात पर लगातार चर्चा होती रहती है कि हम इस कार को किस अवतार में वापस ला सकते हैं. मसलन, किस बॉडी स्टाइल में."

Credit: Reuters

"शायद Polo एक हैचबैक के तौर पर वापसी न करे, संभव है कि ये एक एसयूवी के रूप में उतारी जाए. जो इस समय बेस्ट सेलिंग सेग्मेंट है." 

Credit: Reuters

कुल मिलाकर ये कहना उचित होगा कि, फॉक्सवैगन ने अभी पोलो के इंडिया वापसी को लेकर रास्ते खुले रखे हैं. हो सकता है कि इसे किसी और बॉडी स्टाइल में पेश किया जाए. 

Credit: Reuters