14 साल पहले लॉन्च हुई तो मचाया बवाल! फिर वापसी करेगी ये छोटी कार?

24 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में एक प्रीमियम हैचबैक के वापसी की ख़बरें आ रही हैं. तकरीबन 14 साल पहले जब इस कार ने भारतीय सरज़मीं पर कदम रखा तो इसने ब्रांड को एक मजबूत नींव दी.

हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन की मशहूर कार POLO की, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है.

फॉक्सवैगन ने इस कार को पहली बार जनवरी 20210 में ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किया था. तब से इस कार की लोकप्रियता का आज भी कोई जवाब नहीं है.

कंपनी के MD पीयूष अरोड़ा ने एक साक्षात्कार में कहा कि, अभी इस कार की वापसी के बारे में वादा नहीं किया जा सकता है. लेकिन ये मेरा सपना है कि इस कार को फिर से इंडिया में लाया जाए.

कंपनी के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने एक साक्षात्कार में कहा कि, अभी इस कार की वापसी के बारे में वादा नहीं किया जा सकता है. लेकिन ये मेरा सपना है कि इस कार को फिर से इंडिया में लाया जाए.

उन्होनें ये भी संकेत दिए कि, Polo को किसी दूसरे फॉर्म यानी कि ICE के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी कंपनी लाने की तैयारी कर सकती है. बहरहाल, अभी इसके बारे में कोई ठोस प्लान नहीं है. 

जहां तक इस कार की लोकप्रियता की बात है तो पोलो ने फॉक्सवैगन को भारत में अपनी जड़े मजबूत करने में सबसे बड़ा योगदान दिया था. ये ब्रांड की बेस्ट सेलिंग कार रही है. 

साल 2022 में इस कार को आधिकारिक तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया गया. आखिरी समय में इस कार की डिमांड दूसरे प्रोडक्ट के मुकाबले काफी घट गई थी

किफायती होने के चलते कम खर्च में लोगों को फॉक्सवैगन की प्रीमियम ड्राइविंग का मजा मिलता था. आखिरी समय में इस कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 5.87 लाख रुपये थी. 

ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती थी. यदि कंपनी फिर से पोलो को लाती है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि किस पावरट्रेन के साथ इसे पेश किया जाएगा.