5 स्टार सेफ्टी... जबरदस्त परफॉर्मेंस! Volkswagen ने लॉन्च की ये धांसू SUV

2 November 2023

By; Aaj Tak Auto

फेस्टिव सीजन के साथ ही वाहन निर्माताओं ने अपने मशहूर मॉडलों का नया स्पेशल एडिशन पेश करना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में फॉक्सवैगन इंडिया ने Taigun का एक नया एडिशन लॉन्च किया है.

फॉक्सवैगन ने इसे Taigun GT Edge Trail एडिशन नाम दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.3 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी का कहना है कि, ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और इसकी सीमित संख्या ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

स्टैंडर्ड Taigun के मुकाबले नए स्पेशल एडिशन में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस एसयूवी के टेलगेट पर एक 'Trail' की एक बैजिंग दी गई है. जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाती है. 

इसके अलावा रियर फेंडर्स, दरवाजों, C-पिलर्स, रूफ रेल पर स्पेशल ट्रीटमेंट देखने को मिलता है. कंपनी ने इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील दिया है और ब्रेक कैलिपर्स को रेड कलर से फीनिश किया गया है. 

कंपनी ने इस SUV को कुछ स्पेशल कलर्स के साथ पेश किया है, जिसें कार्बन स्टील ग्रे, रेलफ्लेक्स सिल्वर और कैंड व्हाइट कलर शामिल है. 

इस लिमिटेड एडिशन में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 150 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

नई Taigun स्पेशल एडिशन के केबिन में बदलाव की बात करें तो ये सीट अपहोल्सट्री के तौर पर देखने को मिलती है. इसे ब्लैक के साथ रेड कलर की स्टीचिंग (धागे की सिलाई) दी गई है. 

इसमें 10-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग की भी सुविधा भी मिलती है. 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और डैशकैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. डैशकैम की रिकॉर्डिंग को देखने के लिए 2 इंच का LCD डिस्प्ले भी मिलता है. 

स्पेशल एडिशन होने के बावजूद इसमें कुछ फीचर्स नदारद हैं, जैसे कि, वेंटिलेटेड पावर्ड सीट, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और 6 एयरबैग इत्यादि. 

Volkswagen Taigun देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है, हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

कीमत पर गौर करें तो ये रेगुलर मॉडल के मिड वेरिएंट के बराबर है. Taigun GT Edge Trail केवल एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन बुकिंग पर ही उपलब्ध है, इसके कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.