20 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करने लगी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी 'Tharu XR' को लॉन्च किया है.
फॉक्सवैगन ने अपनी इस नई एसयूवी को चीन के बाजार में उतारा है. जो मुख्य रूप से T-Cross और पिछले मॉडल Tharu के बीच पोजिशन करती है.
इस एसयूवी में कुछ एलिमेंट्स मौजूदा टी-क्रॉस और टायगुन से प्रेरित नज़र आते हैं. इसके फ्रंट में शॉर्प LED लाइट्स, फुल लेंथ LED स्ट्रिप दी गई है जो एयरटैंक को कनेक्ट करती है.
इसमें नए डिजाइन का अलॉय व्हील और स्पोर्टी टेल लैंप देखने को मिलता है. इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. एक में क्रोम एक्सेंट दिया गया है और दूसरे में ब्लैक-आउट थीम मिलता है.
MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस एसयूवी की लंबाई 4,355 मिमी, चौड़ाई 1,762 मिमी और उंचाई 1,605 मिमी है. टायगुन एसयूवी के मुकाबले इसकी लंबाई 134 मिमी ज्यादा है.
इस एसयूवी में 2651 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो कि बेहतर केबिन स्पेस देने में मदद करता है. हालांकि अभी इसके केबिन की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं.
Tharu XR में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो इंजन का विकल्प मिलता है. इसका टर्बो इंजन 150 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसे 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
उम्मीद है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, लेदर सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक ORVMs और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
सेफ्टी के तौर पर इसमें ESP, रिवर्स कैमरा, रियर ट्रैफ़िक अलर्ट, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल को शामिल किया जा सकता है.
यदि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा जाता है तो ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai CRETA को टक्कर देगी.