तहलका मचाने आ रही है Volkswagen की ये धांसू SUV, बुकिंग शुरू

25 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. 

कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी दो नई कारों को पेश करने का ऐलान किया है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों कारों का इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था. 

फॉक्सवैगन ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक गोल्फ जीटीआई और टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसमें Tiguan R-Line को पहले लॉन्च किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार Tiguan R-Line को कंपनी आगामी 14 अप्रैल को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. इससे पहले एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है.

इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. चूंकि ये CBU रूट से भारत लाई जा रही है तो इसकी कीमत ज्यादा होगी.

अपडेटेड MQB ‘ईवो’ प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड, नई टिगुआन साइज में काफी हद तक पिछले मॉडल जैसी ही है. हालांकि इसकी लंबाई तकरीबन 30 मिमी और उंचाई को 4 मिमी तक बढ़ाया गया है. 

इसके अलावा इसमें 2,680 मिमी का ही व्हीलबेस मिलता है. टिगुआन के फ्रंट में अब ‘आईक्यू लाइट एचडी’ मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिन्हें बड़ी टॉरेग एसयूवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया गया था. 

इसकी हेडलाइट रोशनी के लिए 38,400 मल्टी-पिक्सल एलईडी का इस्तेमाल करता है. कंपनी का कहना है कि नई टिगुआन ज़्यादा एयरोडायनामिक भी है.

नई Tiguan के केबिन में नए डिज़ाइन का डिजिटल कॉकपिट दिया गया है. जिसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले को 15.1-इंच फ्रीस्टैंडिंग सेंट्रल टचस्क्रीन मिलता है.

नई टिगुआन में एडॉप्टिव सस्पेंशन सिस्टम के लिए डायनामिक चेसिस कंट्रोल प्रो का भी ऑप्शन देता है. यह ट्विन-वाल्व वेरिएबल डैम्पर्स को व्हीकल डायनेमिक्स मैनेजर (VDM) सिस्टम के साथ जोड़ता है. 

हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन इसे 45 से 50 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.