Volkswagen Virtus
जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Virtus के नए वेरिएंट GT DSG को लॉन्च किया है.
इसी के साथ ये सेडान कार कुल तीन वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध हो गई है. इस नए वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
यह वर्टस 1.5 टीएसआई का अब तक का सबसे किफायती वेरिएंट है, और ज्यादा फीचर लोडेड जीटी प्लस ट्रिम के नीचे पोजिशन करता है.
यह 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें वाइल्ड चेरी रेड, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू, कैंडी व्हाइट, लावा ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर शामिल हैं.
जीटी ट्रिम वर्टस (1.5 टीएसआई इंजन से लैस वेरिएंट) के परफॉर्मेंस लाइन वेरिएंट के लिए नया एंट्री-लेवल ट्रिम है.