530Km की रेंज, 27 मिनट में चार्ज!

लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक SUV

BY: Aaj Tak Auto

स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इसका पिछला हिस्सा और रूफलाइन को कूपे-स्टाइल फीनिश देकर थोड़ा अलग लुक दिया गया है. इसके टेलगेट और टेल-लैंप असेंबली को फिर से डिज़ाइन किया गया है

इसमें कंपनी ने डुअल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील दिया है, जो कि एसयूवी साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके निचले हिस्से पर बेहतर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है

इसके केबिन में आपको टिपिकल वोल्वो डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें 9.0 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कार में कंपनी ने स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है. C40 Recharge में आपको पूरे 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 408hp की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. वोल्वो का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

इसमें 78kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

वहीं ICAT के अनुसार कुछ ख़ास परिस्थितियों में इसकी ड्राइविंग रेंज 683 किलोमीटर तक हो जाती है. इसमें कंपनी ने नए जेनरेशन का बैटरी पैक शामिल किया है