530Km की रेंज... 27 मिनट चार्ज! लॉन्च हुई Volvo की ये इलेक्ट्रिक कार
BY: Aaj Tak Auto
स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volvo ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo C40 Recharge को पेश कर दिया है.
C40 Recharge को भारतीय बाजार में केवल एक सिंगल टॉप वेरिएंट में ही पेश किया गया है, ये कंपनी की तरफ से यहां के बाजार में दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन है. इससे पहले कंपनी ने XC40 Recharge को पेश किया था.
कंपनी इसे कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर भारत लेकर आ रही है और इसे स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू की जाएगी.
स्टाइलिंग के मामले में, आपको C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज के बीच कोई अंतर नहीं मिलेगा क्योंकि कोई अंतर नहीं है.
एसयूवी-कूपे में वैसा ही फ्रंट फेस मिलता है, इसमें क्लोज्ड अपर ग्रिल के साथ शॉर्प LED हेडलाइट डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं.
स्टाइलिश काले रंग के हाउजिंग में फ़्लैंकिंग फॉग लैंप के साथ फ्रंट बंपर को तीन पीस में बांटा गया है. साइड प्रोफ़ाइल में, आपको वही बॉडी कॉन्टूरिंग मिलती है. इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
एसयूवी के पिछले हिस्से में स्टाइलिश S-शेप टेल लाइट्स दिए गए हैं, इसका स्लोपी रूफलाइन डिजाइन इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है. इसके एयरोडायनमिक्स एसयूवी को स्पोर्टी लुक देते हैं.
कंपनी का दावा है कि इसमें 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, इसके अलावा फ्रंट में भी 31 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है जो कि लगेज और छोटे-मोटे सामान को रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
SUV का इंटरियर काफी प्रीमियम है, इसमें कंपनी ने 9-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर भी मिलता है.
अन्य फीचर्स में पावर्ड फ्रंट सीट्स (हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें मल्टीपल एयरबैग, EBD के साथ ABS, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्टेंस सहित ADAS फीचर्स मिलते हैं.
इसमें डुटल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है और इसका मोटर 408PS की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इसमें डुटल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है और इसका मोटर 408PS की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
C40 Recharge में कंपनी ने 78kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि 530 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी 150kW के फास्ट चार्जर से महज 27 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
फिलहाल इस एसयूवी को प्रदर्शित मात्र किया गया है. Volvo इसे अगस्त महीने में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी और उसी वक्त इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा.