10 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर लोग अब पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों पर विचार कर रहे हैं.
सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. हाल ही में इसके लिए ख़ास E-Amrit पोर्टल भी लॉन्च किया गया है.
यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं और बज़ट आपके आड़े आ रहा है तो परेशान मत होईये. E-Amrit पोर्टल के जरिए आपको आसानी से लोन मिलेगा. आइये समझें कैसे-
सबसे पहले आपको E-Amrit पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट यानी (e-amrit.niti.gov.in) पर विजट करना होगा. ये एक सरकारी वेबसाइट है.
इसके बाद आपको सबसे उपर मेनू बार में दिए गए गोइंग इलेक्ट्रिक (Going Electric) टैब पर क्लिक करना है. जहां आपको इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी.
इसी पेज पर आपको फाइनेंसिंग ऑप्शन (Financing Options) का भी बॉक्स मिलेगा. इस टैब पर क्लिक करें, जो आपको दूसरे पेज पर लैंड कराएगा.
अगले पेज पर आपको व्हीकल फाइनेंस के डिटेल्स भरने होंगे. जैसे फाइनेंसियर टाइप (बैंक, एनबीएफसी), कैटेगरी (पर्सनल-कमर्शियल) और सेग्मेंट (टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, कार बस) इत्यादि.
फाइनेंसिंग डिटेल्स भरने के बाद आपके स्क्रीन पर बैंकों की लिस्ट आ जाएगी. जहां पर आप ब्याज दर और बजट के अनुसार बैंक का चुनाव कर सकते हैं.
पसंदीदा बैंक चुनने के बाद आप बैंक के नाम के आगे दिए क्लिक हेयर (Click Here) टैब पर क्लिक करें जो आपको सम्बंधित बैंक के पेज पर ले जाएगा.
इस तरह आपको अपने बजट के अनुसार न्यूनतम ब्याज दर पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लोन अप्लाई करने में सुविधा मिलेगी.