एक गलती और... लगेगा 5,000 का जुर्माना! यहां कार धुलने पर लगा बैन

27 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 45-47 डिग्री तक पहुंच गया है. बढ़ती गर्मी के साथ ही भूजल की खपत भी बढ़ गई है. 

पानी की बढ़ती खपत को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम प्रशासन और सख्त भी सख्त हो गया है. जी हां, गुरुग्राम में पीने वाले पानी से वाहन धुलना एक बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है. 

गुरुग्राम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पेय जल की बर्बादी को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है. गुरुग्राम में पेयजल से वाहन धुलने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Pic Credit: Meta AI

नए आदेश के अनुसार सुबह के समय पानी की खपत सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे के बीच पेय जल से वाहन धुलना (Car Wash) पूरी तरह से प्रतिबंधित है. 

Pic Credit: FreePik

ऐसा करने वालों पर न केवल कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. बल्कि दोबारा पकड़े जाने पर उपभोक्ता का वॉटर कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.

Pic Credit: FreePik

इसके लिए उपभोक्ता को जुर्माने की राशि के तौर पर 5,000 रुपये देने के अलावा कनेक्शन जोड़ने के लिए अलग से 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

गुरुग्राम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने यह फैसला शहर में पेय जल बढ़ती किल्लत को ध्यान में रखकर लिया है. ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

बता दें कि, ऐसा ही नियम कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में भी लागू किया गया था. जहां पर पेय जल से वाहन धुलने वाले पर 5,000 रुपये का जुर्माना का प्रावधान है.