2 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
केरल के वायनाड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बीच वायनाड में भूस्खलन (Landslide) के चलते 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
सरकार की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है. इसी बीच स्थानीय लोग, NGO और कुछ मोटर क्लब भी लोगों को रेस्क्यू करने में आगे आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायनाड लैंडस्लाइड के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें मोटर क्लबों और स्थानीय लोगों द्वारा लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.
इस रेस्क्यू मिशन में महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा थार, पुरानी जीप और यहां तक कि मारुति जिम्नी जैसी कारों को भी लोगों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
Credit: Mud Fighter/IG
ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें महिंद्रा बोलेरो की छत पर लोग बैठे हुए हैं और SUV बोनट तक पानी में डूबी है. लेकिन गाड़ी बिना रुके भारी जल जमाव के बीच से आसानी से निकल रही है.
Credit: ubaidh_mon/IG
दरअसल, इन गाड़ियों को ऑफ्टर मार्केट मॉडिफाइड किया गया है. इनमें उंचे टायर और एग्जॉस्ट (साइलेंसर) को मॉडिफाई कर स्नॉर्कल (Snorkel) का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Mud Fighter/IG
इन स्नॉर्कल को इस तरह से लगाया गया है कि ये कार के रूफ यानी छत तक जाता है. जिससे इसमें पानी भरने या गाड़ी के बंद होने की संभावना नहीं रहती है.
Credit: Mud Fighter/IG
ऐसे ही कई अन्य तरह के मॉडिफाइड व्हीकल्स का इस्तेमाल लोगों को रेस्क्यू करने में किया जा रहा है. लेकिन इस बीच इन मॉडिफाइडन वाहन मालिकों को दूसरी चिंता भी है.
Credit: HRC
दरअसल, हाल के दिनों में केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने व्हीकल मॉडिफिकेशन पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन DHAR चलाया था.
यहां DHAR का मतलब (D) डेजलिंग लाइट्स, (H) हंट, (A) अल्टरेशन और (R) रेट्रोफिटमेंट है. यानी ऐसे वाहनों को रोका जाए जिनमें इस तरह के मॉडिफिकेशन किए गए हैं.
इन वीडियो को देखकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि जिन मॉडिफाइड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑपरेशन धार (DHAR) चला रहा है. वही वाहन लोगों की जान बचा रहे हैं.
Credit: Mud Fighter/IG