30 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
मौजूदा साज देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. इस साल एक से बढ़कर एक नई कारों को बाजार में पेश किया गया. अब हम नए साल ही दहलीज पर खड़े हैं.
दो दिनों बाद शुरू होने वाला नया साल भी काफी शानदार होगा. और सबसे जानदार होगी जनवरी. क्योंकि इस महीने भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.
जनवरी में मारुति से लेकर टाटा, एमजी मोटर, स्कोडा और मर्सिडीज बेंज जैसे कई दिग्गज अपने नए मॉडलों को पेश करेंगे. आइये देखें आने वाली कारों की एक लिस्ट-
हुंडई अपनी मशहूर कार क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. इसे 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर eVitara को पेश करेगी. सुजुकी ने हाल ही में इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को दुनिया के सामने पेश किया था.
किआ इंडिया अपनी दूसरी सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सिरोस को हाल ही में पेश किया है. आगामी 3 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू होगी और फिर इसकी कीमतों का ऐलान होगा.
टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो में हैरियर इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था. इस बार इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किया जाएगा.
नब्बे के दशक में मशहूर सिएरा ब्रांडनेम को कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. इस एसयूवी को ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ उतारा जाएगा.
एमजी मोटर्स देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार 'साइबरस्टर' को पेश करेगी. ये कार 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ती है और तकरीबन 500 किमी की रेंज देगी.
स्कोडा काइलैक को कंपनी ने 7.89 लाख रुपये में पेश किया है. अब तक इसके 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक भी किए जा चुके हैं. 27 जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी.
मास मार्केट कारों के अलावा जनवरी में लग्जरी कारों की भी आमद होगी. मर्सिडीज बेंज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार 'G 580' को लॉन्च करेगी.