ADAS
एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) एक ऐसी तकनीक के रूप में उभरा है, जिसकी चर्चा ऑटो सेक्टर में तेजी से हो रही है.
हालांकि, गाड़ी में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस फीचर का दुरुपयोग भी खूब देखने को मिल रहा है.
इस फीचर की कार की सुरक्षा के मद्देनजर क्या उपयोगिता है? इसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में.
ADAS यानी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम. यह तकनीक वाहन दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम करने में मदद करता है.
राडार आधारित तकनीक को भविष्य के मॉडलों के लिए ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी की दिशा में पहले कदम के रूप में भी देखा जा रहा है.
ADAS सिस्टम ड्राइवर की सहायता के लिए एडवांस तकनीक का उपयोग करता है और इस प्रकार ड्राइवर के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है.
ये सिस्टम स्थिति को समझने के लिए सेंसर का उपयोग करता है और फिर ड्राइवर को जानकारी प्रदान करता है या आवश्यक होने पर स्वयं ही कार्रवाई करता है.