1 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश भर में मानसून से दस्तक दे दी है. ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. लेकिन जहां ये बारिश भीषण गर्मी से राहत दे रही है वहीं मुसीबत का कारण भी बन रही है.
बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल-जमाव देखा गया. जिसके चलते सड़क पर खड़ी कारों में भी बारिश का पानी घुस गया.
ऐसे में यदि आपकी कार में भी बारिश का पानी घुस गया है तो आखिर आप अपनी कार के केबिन यानी इंटीरियर को कैसे सुखा सकते हैं. यहां देखें कुछ आसान टिप्स-
यदि कार के केबिन में पानी आ गया है तो इसका मतलब इंजन कंपार्टमेंट में पानी गया होगा. ऐसी स्थिति में आप कार का इग्निशन ऑन न करें. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा है.
वैक्यूम का इस्तेमाल कर आप सबसे पहले केबिन से ज्यादा से ज्यादा पानी को बाहर निकालें. संभावना है कि, पानी के साथ मिट्टी और गंदगी भी केबिन में जमा हो गई होगी.
पानी को बाहर निकालने के बाद एक बड़े सूखे तौलिए का इस्तेमाल करें. टॉवेल से केबिन को कोनों को पोछकर ज्यादा से ज्यादा एरिया से पानी निकाला जा सकता है. जैसे सीट के नीचे पैडल एरिया इत्यादि.
जब केबिन से पानी बाहर निकल जाए तो छोटे बैटरी से चलने वाले पोर्टेबल फैन से पानी को सुखाए. इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन केबिन को सुखाने में मदद मिलेगी.
वाहन में डीह्यूमिडिफायर रखें और खिड़कियाँ ऊपर चढ़ा लें. अगर आपके पास पोर्टेबल डीह्यूमिडिफायर है, तो उसे अपने वाहन की पिछली सीट या ट्रंक में रखें और विंडो क्लोज कर दें.
ये डीह्यूमिडिफायर कार के केबिन के भीतर की उस नमी को भी सुखाने में मदद करेगा जो कपड़े के इस्तेमाल के बाद भी बच गई थी.
यदि डीह्यूमिडिफायर नहीं है, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा अतिरिक्त नमी के लिए एक सस्ता उपाय है. बेकिंग सोडा के कुछ डिब्बे खोलकर केबिन में रख दें और विंडो क्लोज कर दें.
ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा को वाहन की सतह पर न डालें. बेकिंग सोडा, खुले डिब्बे में होने पर, अतिरिक्त नमी को सोखने में मदद करेगा.
इसके बावजूद भी यदि कार में पानी या नमी रह जाती है तो आप सर्विस सेंटर लेकर जा सकते हैं. जहां पर ड्राईक्लीन करवाने से आपकी कार के केबिन को ठीक ढंग से सुखाया जा सकता है.