BY: Aaj Tak Auto
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कार के ब्रेक्स का दुरूस्त रहना बेहद ही जरूरी होता है, और इससे भी ज्यादा जरूरी है ब्रेक पैड्स (Brake Pads) का बेहतर होना. यदि ब्रेक पैड्स डैमेज होंगे तो आप ठीक ढंग से या समय पर ब्रेक अप्लाई नहीं कर पाएंगे.
आमतौर पर लोगों में ब्रेक पैड्स को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन देखने को मिलता है, मसलन... ब्रेक पैड्स को कब बदलना चाहिए, तो आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे कि ब्रेक पैड्स खराब होने के समय दिखते हैं-
यदि आपके वाहन का ब्रेक पैड खराब हो रहा है तो पहला लक्षण जो आप नोटिस करना शुरू करेंगे वह ब्रेक से आने वाली चरमराहट या स्क्रीम जैसी आवाज़. ब्रेक पैड की ऐसी आवाज आमतौर पर अत्यधिक घिसे हुए पैड के कारण होती है.
यदि ब्रेक पैडल दबाने पर आपको अपनी कार हिलती हुई महसूस होती है, तो इसका मतलब है कि ब्रेक में कुछ गड़बड़ है. ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि कार को रोकने में मदद करने वाले रोटर अब स्मूथ नहीं हैं, जिसके कारण ब्रेक ठीक ढंग से काम नहीं करता है.
यदि ब्रेक लगाते समय आइडियल-स्टॉपेज यानी कि (सही समय पर ठीक जगह वाहन न रूके) की कमी का अनुभव कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके वाहन के ब्रेक पैड पूरी तरह से खराब हो गए हैं.
आज कल अधिकांश एडवांस वाहनों में ब्रेक-पैक इंडिकेटर्स दिए जा रहे हैं. यदि ऐसी लाइट आपके डैशबोर्ड पर दिखाई दे तत्काल सचेत हो जाएं. हालांकि इसमें 3 तरह की लाइट्स होती हैं जो उपर दिखाए गए हैं.
यदि आपको वाहन को रोकने के लिए ब्रेक अप्लाई करने पर ज्यादा दबाव डालना पड़े और इस दौरान ब्रेक्स ठीक ढंग से काम न करें तो आपको वाहन के ब्रेक पैड्स की जांच करानी चाहिए.
आमतौर पर किसी भी कार के ब्रेक-पैड्स की लाइफ 30,000 से 70,000 किलोमीटर तक की होती हैं. हालांकि ये अलग-अलग वाहनों के भिन्न होती है, इसके लिए आप अपने वाहन का यूजर मैनुअल जरूर देखें.