सफेद, नीला या काला...! कार का धुआं देखकर चुटकियों में जान लेंगे क्या है खराबी

23 September 2024

BY: Ashwin Satyadev

क्या आपने कभी अपनी कार के एग्जॉस्ट से सफ़ेद, नीला या काला धुआँ निकलता हुआ देखा है. अलग-अलग रंगों में निकलने वाला ये धुआं कुछ कहता है. 

Credit: FreePik

आपको कार के एग्जॉस्ट से निकलते धुएं पर नजर जरूर रखनी चाहिए. क्योंकि ये कार के सेहत के बारे में बहुत कुछ बताता है.

Credit: FreePik

तो आइये जानें किस तरह आप केवल धुएं का रंग देखकर न केवल कार की हेल्थ का अंदाजा लगा सकते हैं. बल्कि यह भी जान पाएंगे कि आखिर खराबी क्या है?

Credit: FreePik

सफेद धआं इंजन चेंबर में कूलेंट के जलने के कारण निकलता है. ऐसा तब होता है जब कूलेंट इंजन चेंबर में लीक होता है. कूलेंट लेवल कम होने के कारण इंजन जल्दी गर्म होता है.

सफेद

Credit: FreePik

काले धुएं का मतलब है कि फ्यूल कम्बशन चेंबर में पूरी तरह नहीं जल रहा है. यानी ईंधन का कुछ हिस्सा बिना जले एग्जॉस्ट से निकल रहा है. ऐसा तब होता है जब एयर और फ्यूल के मिक्सचर का अनुपात सही न हो.

काला

Credit: FreePik

नीला या नीला-भूरा धुआँ यह दर्शाता है कि कार का इंजन ऑयल जला रहा है. ऐसा तब होता है जब पिस्टन रिंग या वाल्व गाइड सील या कोई अन्य इंजन कंपोनेंट घिस जाए या डैमेज हो जाए.

नीला

Credit: FreePik

कार के एग्जॉस्ट से निकलने वाला धुआँ रंगहीन या पारदर्शी हो, तो चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन जैसे ही आपकी कार से घना सफ़ेद, काला या नीला धुआँ निकले तो सचेत हो जाना चाहिए.

Credit: FreePik

खराब रखरखाव वाली कारों में एग्जॉस्ट से ज़्यादातर रंगीन धुआँ निकलता है. नियमित सर्विसिंग, मेंटनेंटस और बेहतर ड्राइविंग से इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है.

Credit: FreePik