इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जहां कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकारें आगे आ रही हैं.
दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पेरिस आगामी 1 सितंबर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगाएगा. जनता द्वारा उन्हें सड़कों से हटाने के लिए मतदान करने के बाद ये फैसला लिया गया है.
दरअसल, पेरिस में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किराए पर देने का चलन है. अब यहां की जनता ने इन स्कूटरों को सड़क से हटाने के लिए वोटिंग की है.
फ्रांस की राजधानी में ई-स्कूटर पर घायल होने और मारे जाने वालों की बढ़ती संख्या के जवाब में जनमत संग्रह कराया गया था.
पेरिस में जिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बैन लगाया गया है वो रेगुलर दोपहिया स्कूटरों जैसे नहीं हैं. ये दिखने में एक स्केटबोर्ड जैसे होते हैं.
इन पर लोग खड़े होकर इसे ड्राइव करते हैं. इनका इस्तेमाल स्थानीय और टूरिस्ट द्वारा शहर में घूमने के लिए होता है.
अब ये कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. 2021 में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की चपेट में आने से एक इतालवी महिला की मौत हो गई थी.
इसके अलावा भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.