क्या CRETA को टक्कर दे पाएगी Elevate? देखें क्या है ख़ास
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट ख़ासा मशहूर है, इस सेग्मेंट में मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा जैसे दिग्गज मौजूद हैं. अब होंडा ने भी अपनी नई एसयूवी Elevate को पेश किया है.
Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू भारत में हुआ है, कंपनी इसे इंडिया के अलावा दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए उतारेगी. फिलहाल इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया गया है.
Honda Elevate का मुकाबला मिड-साइज सेग्मेंट के दिग्गज प्लेयर्स क्रेटा और मारुति ग्रांड विटारा से होगा. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये SUV क्रेटा को टक्कर दे पाएगी, आगे की स्लाइड में देखें क्या है इसमें ख़ास-
कंपनी जुलाई 2023 में होंडा एलिवेट के लिए बुकिंग शुरू करेगी और त्योहारी सीजन में कीमत की घोषणा की जाएगी,
Honda Elevate देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है.
इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, उंचाई 1,650 मिमी और इसमें 2,650 मिमी लंबाई व्हीलबेस मिलता है. इसकी लंबाई और उंचाई मौजूदा हुंडई क्रेटा से थोड़ा ज्यादा है.
Honda Elevate में कंपनी ने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं क्रेटा की बात करें तो इसमें 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
Honda Elevate के साइड में मोटे प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ थोड़े फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं, जो इसे एक चंकी SUV लुक देते हैं. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं
Elevate के इंटीरियर में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं इसका सिंगल पैन सनरूफ इसे और भी बेहतर बनाता है.
हालांकि इस सेग्मेंट में पैनोरमिक सनरूफ ज्यादा ट्रेंड में है. Creta में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. इस मामले में Elevate पीछे नज़र आती है.
इसके अलावा, इसमें 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.
इस एसयूवी में कंपनी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर रही है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं.
मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में केवल MG Astor ही ऐसा एक मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया जाता है.
Honda Elevate में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम मिलता है.
इतना ही नहीं इसमें बतौर स्टैंडर्ड हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर भी दिया गया है.
कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
बाजार में आने के बाद ये एयसूवी मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर और किआ सेल्टॉस जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.