2 लाख कीमत... साइज में बुलेट के बराबर! आ रही है माइक्रो इलेक्ट्रिक कार

19 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां एक तरफ टाटा और महिंद्रा जैसे दिग्गज प्लेयर इस सेग्मेंट को रफ्तार दे रहे हैं वहीं नए स्टार्टअप ने अलग क्रांति कर रखी है.

इसी क्रम में इंदौर बेस्ड स्टार्टअप विंग ईवी (Wing EV) एक नए सेग्मेंट 'इलेक्ट्रिक-माइक्रोकार' की शुरुआत करने वाली है. कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है.

विंग ईवी ने अपनी इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को Robin नाम दिया है. ये एक टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार है जो साइज में रॉयल एनफील्ड बुलेट से भी छोटी है. 

कंपनी का दावा है कि ये माइक्रो कार डेली ट्रैवेल के लिए बेहद ही उपयुक्त साबित होगी. साइज में छोटी होने के नाते इसकी ड्राइविंग और पार्किंग दोनों ही बेहद आसान है.

कंपनी का कहना है कि, ये कार पहले ही ARAI पुणे द्वारा किए जाने वाले सभी सेफ्टी मानकों को पास कर चुकी है. इसका प्रोडक्शन इंदौर स्थित प्लांट में किया जाएगा.

विंग ईवी अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी साल 2025 से शुरू करने की योजना बना रही है. इस कार ने देश के 6 शहरों में 300 से ज्यादा टेस्ट ड्राइव्स को पूरा किया है.

इस कार की लंबाई 2217 मिमी, चौड़ाई 917 मिमी और उंचाई 1560 मिमी है. यदि रॉयल एनफिल्ड क्लॉसिक 350 से तुलना करें तो क्लॉसिक की लंबाई 2,140 मिमी है. 

यानी साइज लंबाई में ये कार काफी हद तक एक बाइक जैसी है. दूसरी ओर माइक्रो कार होने के नाम इसका मेंटनेंस भी काफी सस्ता होगा.

480 किग्रा वजनी इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसमें लो, मिड और हायर रेंज शामिल होगा. इसका लोअर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 65 किती की रेंज देगा.

वहीं मिड और हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में तकरीबन 90 किमी का सफर करने में सक्षम होंगे. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा.

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसके लोअर वेरिएंट (E) की कीमत 1.99 लाख रुपये, मिड वेरिएंट (S) की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट (X) की कीमत 2.99 लाख रुपये है.

इसके बेस वेरिएंट में एयर कंडिशन नहीं दिया गया है. वहीं मिड वेरिएंट में केवल ब्लोअर की सुविधा है. टाप वेरिएंट में कंपनी ने एयर कंडिशन (AC) को शामिल किया है.

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है. 

5.6kWh की क्षमता के बैटरी पैक से लैस इस कार को 15 एम्पीयर (15A) के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

इसमें दुनिया का सबसे पतला बैटरी पैक ड्राइव-बाय-वायर पावरट्रेन (अधिकांश आधुनिक विमानों में उपयोग किया जाता है) और दो हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है.

यहां देखें कार का वीडियो-