शेविंग क्रीम... सिलिका बॉल्स! कार के विंडशील्ड पर नहीं टिकेगा FOG, करें ये उपाय

2 January 2024

BY: Ashwin Satyadev

सर्दियों में कार ड्राइविंग के दौरान सबसे बड़ी समस्या कोहरे के चलते विंडशील्ड पर जमने वाली 'फॉग' (Fog) से होती है. ज्यादातर वाहन चालकों के लिए धुंध, कोहरा या फॉग सेफ ड्राइविंग के लिए चुनौती बन जाता है. 

ऐसे में आज हम फॉग से निपटने के लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं. जिन पर अमल कर आप आसानी से विंडशील्ड पर जमने वाले धुंध से छुटकारा पा सकते हैं. देखें स्लाइड-

विंडशील्ड पर फॉग जमने का प्रमुख कारण कार के भीतर की नमी (Humidity) होती है. ऐसे में आप अपनी कार के डैशबोर्ड पर सिलिका बॉल्स (Silica Balls) रख सकते हैं जो नमी को अवशोषित करता है.

सिलिका बॉल्स

इस समय बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) मिलते हैं, जिन्हें आप कार में 12V के सॉकेट से कनेक्ट कर चला सकते हैं. ये केबिन की नमी खत्म करने में मदद करता है.

डीह्यूमिडिफायर

कुछ मामलों में शेविंग क्रीम को भी कारगर माना जाता है, विंडशील्ड पर थोड़ी मात्रा में शेविंग क्रीम लगाएं और फिर इसे पोछ दें. इससे विंडशील्ड पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जो कि फॉग को जमने से रोकती है.

शेविंग क्रीम

सर्दी के मौसम में तापमान नीचे गिरने के चलते ही विंडशील्ड पर फॉग जमती है. आप कार का AC थोड़ी देर ऑन करके केबिन और बाहर के तापमान के अंतर को खत्म कर फॉग से छुटकारा पा सकते हैं.

AC का इस्तेमाल

मॉर्डन कारों में डिफॉगर (Defoger) सिस्टम मिलता है, इसके लिए डैशबोर्ड पर एक बटन भी दिया जाता है. इसे ऑन कर आप फॉग से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं. 

डिफॉग बटन

ये सबसे आसान उपायों में से एक है, सर्दी में कार ड्राइव करते समय कार के विंडो को थोड़ा (तकरीबन 1-2 इंच) नीचे रखें. इससे एयर क्रॉस वेंटिलेशन से फॉग से छुटकारा मिलेगा.

विंडो-डाउन

हर कार में ये सुविधा होती है. या तो AC वेंट्स के लिए बाहर से ताजी हवा लें या अंदर की हवा को फिर से रीसर्कूलेट (Recirculate) करें. इसके लिए एयर सर्कूलेशन बटन का इस्तेमाल करें.

एयर सर्कुलेशन