वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने शानदार उपलब्धि हासिल की है.
निकहत ने इस चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाली वो दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जरीन को तोहफे में अपनी नई एसयूवी Mahindra Thar गिफ्ट की है.
उन्होंने कहा, "मेरा प्लान था कि मैं मर्सिडीज लूं, लेकिन अभी थार मिल गई है तो मेरा प्लान चेंज होगा, अब मैं अपने मम्मी पापा को उमरा के लिए भेजूंगी."
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में Thar के नए किफायती टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है.
इससे पहले ये एसयूवी फोर-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध थी. इस SUV का 4x4 वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव में कंपनी ने 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.