लॉन्च हुई 'AIRBAG' जींस, कीमत है बस इतनी

By: Aajtak Auto

February 22, 2023

स्वीडिश ब्रांड मो'साइकिल (Mo'cycle) ने एक ऐसी जींस को तैयार किया है जो कि एयरबैग फीचर से लैस है.

Airbag Jeans

एयरबैग से लैस ये जींस एक सामान्य पैंट जैसी ही है, लेकिन इसमें ख़ास फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.

Airbag Jeans

ये जींस दुर्घटना की स्थिति में निचले शरीर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाइक चालक के नीचे गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ही फूल जाती है. 

Airbag Jeans

इस जींस में एक CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड) कार्ट्रिज (Cortridge) दिया गया है, जो कि रिप्लेसेबल है. एक बार इस्तेमाल होने के बाद इसे फिर से रिप्लेस करना होता है.

Airbag Jeans

इस जींस को पहनने के बाद इसमें दिए गए स्ट्रीप को बाइक के किसी भी पॉर्ट जैसे शॉकर, फ्रेम या फुट रेस्ट इत्यादि से बांधना होता है.

Airbag Jeans का इस्तेमाल

बाइक चालक किसी दुर्घटना के चलते नीचे गिरता है तो एयरबैग से जुटा स्ट्रीप खिंच कर अलग हो जाता है. कुछ सेकेंड में ही जींस में दिया गया Airbag एक्टिव होकर डिप्लॉय हो जाता है. 

Airbag Jeans 

इस जींस का फैब्रिक भी बेहद घर्षण प्रतिरोधी है, लेकिन सामान्य डेनिम की तरह दिखता है. एक्टिव होने से पहले, एयरबैग पूरी तरह से अदृश्य होता है

Airbag Jeans

जींस में दिया गया एयरबैग ट्रिगर होने के मिलीसेकंड के भीतर ही ये डिप्लॉय हो जाता है. 

Airbag Jeans

इसकी कीमत 499 डॉलर तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 41,317 रुपये के आसपास होगी.

Airbag Jeans Price