फेरारी का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में सड़क पर गोली की रफ्तार से दौड़ती लाल रंग की कार की छवि उभर आती है. दुनिया भर में फेरारी के दीवानों की कमी नहीं है.
Credit: RM Sotheby
अब एक ऐसी की पुरानी फेरारी कार ने अपनी नीलामी की कीमत से सुर्खियां बना दी है. ये दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फेरारी कार है, जिसे हाल ही में नीलाम किया गया है.
Credit: RM Sotheby
तकरीबन 61 साल पुरानी Ferrari 250 GTO, जो कि साल 1962 का मॉडल है उसे न्यूयॉर्क शहर में 51.7 मिलियन डॉलर (तकरीबन 430 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है.
Credit: RM Sotheby
ये न केवल सबसे महंगी Ferrari कार है बल्कि ये दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार भी है, इसे ऑक्शन करने वाली संस्था आरएम सोथबी (RM Sotheby) ने 13 नवंबर, 2023 को नीलाम किया है.
Credit: RM Sotheby
हालांकि इस कार को किसने खरीदा है इस बात को गुप्त रखा गया है. इस विशेष 1962 फेरारी250 जीटीओ (चेसिस संख्या 3765) एक रेसिंग कार के तौर पर तैयार की गई थी.
Credit: RM Sotheby
इस कार का रेस की दुनिया से गहरा नाता है, इसे 1963 में बनाई गई चार 330 ले मैन्स बर्लिनेटा (LMB) जीटी रेसिंग कारों में से एक के रूप में बनाया गया था. यह स्कुडेरिया फेरारी द्वारा संचालित एकमात्र जीटीओ टिपो 1962 भी है.
Credit: RM Sotheby
इसे दुनिया की सबसे मशहूर 24 घंटे वाली ले मैन्स में स्कुडेरिया फेरारी के लिए माइक पार्क्स और लोरेंजो बंदिनी द्वारा चलाया गया था, और 1965 सिसिलियन हिलक्लिंब चैंपियनशिप में ये कार रनर-अप भी रही है.
Credit: RM Sotheby
रेसिंग की दुनिया का अतीत अपने आप में समेटे हुए इस सूर्ख लाल रंग की फेरारी को फिर से रिस्टोर किया गया है. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर बिल्कुल पहले जैसा ही रखा गया है.
Credit: RM Sotheby
शुरुआत में इस कार में 4.0 लीटर की क्षमता का 330 इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 390 Hp की पावर जेनरेट करता था. लेकिन बाद में इसे 3.0 लीटर के GTO इंजन से रिप्लेस कर दिया गया जो कि आज भी इस कार में है.
Credit: RM Sotheby
इस बात की तस्दीक करने के लिये कि ये इंजन रिप्लेसमेंट वर्क ठीक ढंग से हुआ है, फेरारी ने फॉर्मूला 1 और मोटरसाइकिल विश्व चैंपियन, जॉन सर्टेस को मोडेना ऑटोड्रोमो में कार की टेस्टिंग करवाई.
Credit: RM Sotheby
कीमत के मामले में यह मर्सिडीज 300 SLR कूपे के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसे पिछले साल जर्मनी में एक नीलामी में 135 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1,202 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था.
Credit: RM Sotheby
जिस कीमत (430 करोड़ रुपये) में ये फेरारी कार नीलाम हुई है, उतनी कीमत में तकरीबन 40 लाख रुपये प्रति यूनिट्स के हिसाब से तकरीबन 1075, Toyota Fortuner खरीदी जा सकती हैं.
Pictures: Jeremy Cliff/RM Sotheby