बुलेट का नाम सुनते ही... सड़क पर दौड़ती एक तेज रफ्तार और मस्क्युलर बाइक की इमेज सबके जेहन में आ जाती है, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर आजकल एक मिनी बुलेट जलवा बिखेर रही है, जिसका नाम पिंकी है.
ये मिनी बुलेट (Mini Bullet) सड़क पर जिधर से गुजरती है, देखने वालों का तांता लग जाता है. अपने क्यूट लुक, छोटी साइज और ख़ास पिंक कलर से बाइक लोगों का तेजी से ध्यान आकर्षित करती है.
Credit: Rammy Ryder
दरअसल, इस मिनी बुलेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर Rammy Ryder नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिनका दावा है कि ये मिनी बुलेट उन्होनें बनाई है और जब भी वो इस छोटी बुलेट को लेकर निकलते हैं लोग देखते ही रह जाते हैं.
Credit: Rammy Ryder
यूजर का दावा है कि, ये दुनिया की सबसे छोटी मिनी बुलेट है, जिसे उन्होनें अपनी बेटी के लिए बनाया है. ये बुलेट बेहद ही ख़ास है और इसे सामान्य बाइक की ही तरह आसानी से चलाया जा सकता है.
Credit: Rammy Ryder
हालांकि, बहुत ज्यादा लंबे लोगों के लिए ये बुलेट थोड़ी छोटी जरूर होगी, लेकिन यूजर ने इस फ्रंट सस्पेंशन में एक्स्ट्रा फुटरेस्ट दिए हैं जिस पर आप अपने पैर रख सकते हैं.
Credit: Rammy Ryder
इस बुलेट में Honda Activa का इंजन इस्तेमाल किया गया है, और इसमें Aviator स्कूटर के टायर लगाए गए हैं. आवाज में बुलेट की झलक देने के लिए साइलेंसर को कस्टमाइज किया गया है.
Credit: Rammy Ryder
इसमें यामहा के शॉकर दिए गए हैं और फ्यूल टैंक बुलेट का है. हालांकि टैंक की साइज को बाइक के लिहाज से थोड़ा छोटा रखा गया है लेकिन शेप पूरी तरह बुलेट वाला ही दिया गया है.
Credit: Rammy Ryder
बताया जा रहा है कि, इस मिनी बुलेट को बनाने में तकरीबन 65 से 70 हजार रुपये का खर्च आया है, और इसकी टॉप स्पीड को अधिकतम 25 किमी/घंटा पर लॉक किया गया है.
Credit: Rammy Ryder