13 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने साल 2021 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतरने का ऐलान किया था और अब वो समय भी आ गया है जब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने जा रही है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 से पर्दा उठाया था, बताया जा रहा है कि इस कार को 28 मार्च को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
चीनी बाजार में पेश की जाने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का ऐलान भी उसी वक्त किया जाएगा. पिछले साल नवंबर में इस कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.
कार के लुक और डिज़ाइन को देखकर यूजर्स ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. कुछ का कहना था कि इसका डिज़ाइन Tesla और Porsce से काफी मिलता-जुलता है.
Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा है कि Xiaomi की कारों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी को महत्व दिया गया है, यही खूबी इसे बाकियों से अलग बनाती है.
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के ही तरह अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार को शानदार और स्मार्ट फीचर से लैस किया है. इसी महीने इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी.
Xiaomi SU7 सेडान की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है.
कंपनी का कहना है कि, ये SU7 मॉडल एक सेडान है जो कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करेगी. इस कार का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है.
इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे. ये कार दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें से एक लिडार (Lidar) के साथ है दूसरा बिना लिडार के.
इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है. लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है.
इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलेगी, जो कि 668 किमी तक का रेंज देगी, वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी जाएगी, जो कि सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देगी.
कंपनी भविष्य में इस कार के नए V8 वेरिएंट को भी पेश करेगी, जिसमें 150kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो कि सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.