चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने आज से आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने "स्ट्राइड" इवेंट में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन SU7 पेश किया है.
कंपनी का कहना है कि, ये SU7 मॉडल एक सेडान है जो कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करेगी. इस कार का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है.
हालांकि इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कोई प्रोडक्ट पेश नहीं किया था, लेकिन Xiaomi की EV तकनीक के बारे में बात की गई. इस कार को Xiaomi के सीईओ लेई जून ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.
Xiaomi SU7 को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया गया है. इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है.
इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे. ये कार दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें से एक लिडार (Lidar) के साथ है दूसरा बिना लिडार के
इस कार को दो वेरिएंट्स, SU7 और SU7 Max के साथ पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल SU7 में कंपनी ने रियर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है.
बेस मॉडल SU7 का इलेक्ट्रिक मोटर 299PS की पावर जेनरेट करता है और ये कार महज 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा.
वहीं टॉप वेरिएंट SU7 Max को कंपनी ने और बेहतर बनाया है, इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का दिया गया है, जो कि इसे हर रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस देता है.
SU7 Max का इलेक्ट्रिक मोटर 673PS की पावर जेनरेट करता है, और ये कार महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा.
इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है. लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है.
इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलती है, जो कि 668 किमी तक का रेंज देगी, वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देती है.
कंपनी भविष्य में इस कार के नए V8 वेरिएंट को भी पेश करेगी, जिसमें 150kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो कि सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.