24 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कदम रखा था.
अब कंपनी ने अपनी नई कार SU7 Ultra के प्रोटोटाइप को पेश किया है. इस कार के प्रोटोटाइप से पर्दा उठते ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में खलबली मच गई है.
कंपनी का कहना है कि, ये एक ट्रैक फोकस्ड इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने मूल रूप से SU7 के ही डिज़ाइन, एयरोडायनमिकी और परफॉर्मेंस में अपग्रेड कर इसे तैयार किया है.
दरअसल, कंपनी इस प्रोटोटाइप के जरिए फास्टेस्ट 4-डोर इलेक्ट्रिक कार डेवलप करने की तैयारी कर रही है. जिसे इस वर्ष के अंत में मशहूर नरबर्गरिंग (Nurburgring) ट्रैक पर दौड़ाया जा सके.
SU7 Ultra में कंपनी ने ‘V8s’ इलेक्ट्रिक मोटर का एक पेयर इस्तेमाल किया है. प्रत्येक मोटर 578hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं फ्रंट में ‘V6s’ मोटर यूनिट दिया गया है.
इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 1,548hp का पावर आउटपुट देता है. जो कि दुनिया की मशहूर Porsche Taycan Turbo GT के मुकाबले 440hp ज्यादा है.
बता दें कि, नरबर्गरिंग ट्रैक पर Porsche की इस कार का अपना रिकॉर्ड है. इस कार ने महज 7 मिनट 55 सेकंड में ट्रैक पर लैप पूरा किया था.
Xiaomi इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अपनी SU7 Ultra को ट्रैक पर उतारने की तैयारी में है. यही कारण है कि इस कार में इतना पावरफुल मोटर दिया गया है.
SU7 Ultra को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 1.97 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं 300 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 15.07 सेकंड लगता है.
Xiaomi का कहना है कि इस कार की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है. इस कार में पिरेली (Pirelli) के मशहूर पी-जीरो टायर दिए गए हैं जो इसे ट्रैक पर रफ्तार के साथ संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं.
वजन को कम करते हुए बेहतर डाउनफोर्स मैनेजमेंट के लिए इस कार में कार्बन फाइबर बॉडीकिट दिया गया है. इस कार का कुल वजन 1,900 किलोग्राम है.
Xiaomi का कहना है कि दिखाया गया प्रोटोटाइप वोक्सवैगन I.D. R द्वारा बनाए गए नॉन-प्रोडक्शन EV के नूरबर्गरिंग रिकॉर्ड को 6 मिनट और 5.336 सेकंड में तोड़ने की कोशिश करेगा.