770KM रेंज और स्मार्ट फीचर्स! Xiaomi की इलेक्ट्रिक SUV देगी Tesla को टक्कर

16 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ महीने पहले ही अपनी पहली कार SU7 इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया था. अब इसका एसयूवी वर्जन YU7 नाम से आ रहा है.

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) ने खुलासा किया है कि Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी YU7 सिंगल चार्ज में 478 मील (770 किलोमीटर) तक की ड्राइविंग रेंज देगा. 

चीन के बाजार में इस कार को टेस्ला Model Y का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. इस गर्मी में लॉन्च होने वाली YU7 का मुकाबला टेस्ला के मॉडल Y से होगा. 

Xiaomi YU7 ने काफी कुछ कंपनी के सेडान मॉडल से साझा किया है. इसकी लंबाई 4,999 मिमी, चौड़ाई 1996 मिमी, उंचाई 1600 मिमी और इसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

इसमें स्लीक-ब्लैक ग्रिल, टियर ड्रॉप स्टाइल LED हेडलाइट्स, रूफ माउंटेड LiDAR सिस्टम दिया गया है. जो कार में ADAS सिस्टम होने का संकेत देता है.

इस एसयूवी में कंपनी ने बिल्कुल नए डिज़ाइन के व्हील आर्क और अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है. जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये क्रॉसओवर एसयूवी तीन वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें बड़ा बैटरी पैक 770 किमी, मीडियम वेरिएंट 760 किमी और छोटा बैटरी पैक 675 किमी की रेंज देगा.

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi YU7 में कंपनी डुअल मोटर सेटअप दे रही है. जो संयुक्त रूप से 691HP की पावर जेनरेट करता है.

हालांकि अभी इस एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस कार को भी एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया जाएगा.