2000 लोगों ने बुक की ये 'Flying Car'! जल्द होगी डिलीवरी, कीमत है इतनी

15 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

फ्लाइंग कार यानी सड़क छोड़ हवा में उड़ने वाली कारों पर दुनिया भर में तेजी से काम हो रहा है. लेकिन पड़ोसी मुल्क चीन इस दिशा में काफी तत्पर नज़र आ रहा है.

चीन की एक्सपेंग मोटर्स की सहायक कंपनी XPeng AeroHT ने अपनी नई मॉड्यूलर फ्लाइंग कार को लॉन्च किया है.

कंपनी ने गुआंग्डोंग सूबे के झुहाई में आयोजित 15वें चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस एक्जीबिशन के दौरान अपने इस लैंड एयरक्रॉफ्ट कैरियर को शोकेस किया है.

इस फ्लाइंग कार को शोकेस करने के साथ ही कंपनी ने पहली बार इसे पब्लिक के बीच हवा में भी उड़ाया.

करीब 280,000 अमेरिकी डॉलर (2.36 करोड़ रुपये) की कीमत वाली लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर फ्लाइंग कार को पहले ही 2,008 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइंग कार इंडस्ट्री में यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. 

बता दें कि, लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर फ्लाइंग कार की प्री-सेल्स 2024 के अंत तक शुरू होने वाली है. बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन और डिलीवरी 2026 में शुरू होगी.

लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर में एक फ्लाइंग कार और एक पैरेंट व्हीकल (हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक वैन) शामिल है. जो फ्लाइंग कार को चार्ज करता है.

दरअसल, उड़ने वाली कार एक eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग) मल्टीकॉप्टर है जिसमें 6 इलेक्ट्रिक प्रोपेलर और दो इलेक्ट्रिक डक्टेड विंग हैं.

इस फ्लाइंग कार में कंपनी ने 8 इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक को शामिल किया है. इसके केबिन में दो व्यक्ति बैठ सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि, पूरी तरह चार्ज होने पर यह फ्लाइंग कार 5-6 छोटी उड़ानें भरने में सक्षम है.

इसका कैरियर व्हीकल इसे महज 18 मिनट में ही 30% से 80% तक चार्ज कर सकता है. इसके वैन के पिछले हिस्से में आसानी से रखा जा सकता है.

ख़ास बात ये है कि, इस फ्लाइंग कार को मेन वैन से बाहर निकालने के लिए आपको कोई मशक्कत नहीं करनी होगी. बल्कि एक बटन को दबाने मात्र से ही ये फ्लाइंग कार बाहर आ जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी गुआंगझोउ में एडवांस तकनीक से लैस फ्लाइंग कार प्रोडक्शन प्लांट तैयार कर रही है. जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10,000 यूनिट्स से अधिक होगी.