31 May 2024
BY: Ashwin Satyadev
देश में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री को पार कर चुका है. घर से बाहर निकलते ही अहसास होता है मानों आसमान से आग बरस रही हो.
ऐसे में ठंडक का जिक्र भी मन को भीतर से शीतलता प्रदान करता है. आज हम आपको दुनिया के सबसे ठंडे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का तापमान जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
Pic Credit: Reuters
हम बात कर रहे हैं रूस के साखा प्रांत की राजधानी याकुत्स्क (Yakutsk) की. लगभग 3.50 लाख लोगों की आबादी वाला ये शहर दुनिया की सबसे कोल्डेस्ट सिटी कहा जाता है.
Pic Credit: Reuters
जून-जुलाई में यहां तापमान तकरीबन 25-27 डिग्री ठीक रहता है, लेकिन सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 45-50 डिग्री तक चला जाता है. इंटरनेट पर आपको इस शहर के कई वीडियो में मिल जाएंगे जो इसकी ठंडक का अहसास कराते हैं.
Pic Credit: Reuters
पिछले साल जनवरी में इस शहर में एक दिन तापमान माइनस -62.7 डिग्री तक चला गया था. जिसे पिछले दो दशकों में सबसे न्यूनतम तापमान माना गया था.
Pic Credit: Reuters
बताया जाता है कि, यहां पर लोग रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. बल्कि एक घर के ही एक कमरे को फ्रिज के तौर पर प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा पूरे घर को हीटर से गर्म रखा जाता है.
Pic Credit: Reuters
सर्दियों में यहां गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने के बाद उसे बंद नहीं करते हैं. यदि बंद गाड़ी सड़क पर खड़ी है तो उसके इंजन के फ्रिज होने का डर रहता है, जिसके बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.
Pic Credit: Reuters
दरअसल, कार में इंजन में इस्तेमाल होने वाला ऑयल भी एक नियत तापमान को ही झेल सकता है. यदि तापमान उससे बहुत ज्यादा गिर जाता है तो ऑयल जम जाता है. जिससे गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है.
Pic Credit: Reuters
कुछ लोग कारों के लिए हीटर से लैस गैराज में पार्क करते हैं. ताकि ठंडी हवा गाड़ी को प्रभावित न करे और इंजन के लिए तापमान अनुकूल रहे. इसके अलावा स्पेशल व्हीकल कवर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Pic Credit: Reuters
अगर यहां पर पानी को घर के बाहर हवा में फेका जाता है तो वो भी हवा के संपर्क में आते ही छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़ों में बदल जाता है.
Pic Credit: Reuters
इतने ठंडे मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को एक साथ कई कपड़े पहनने होते हैं. घर से बाहर थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद लोगों को खुद को गर्म करने के लिए रेस्ट करना पड़ता है.
Pic Credit: Reuters