यामहा ने बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Yamaha Aerox 155 को नए अपडेटेड इंजन और फीचर के साथ लॉन्च किया है.
इस स्कूटर में कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) फीचर को शामिल किया है, जो कि फीचर में पहली बार दिया गया है.
आकर्षक लुक और नए फीचर से सजे इस स्कूटर की कीमत 1.42 लाख रुपये तय की गई है.
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम फीचर स्कूटर के व्हीलस्पिन को कम करके ड्राइविंग के समय बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है.
इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने नए E20 ईंधन के अनुरूप तैयार इंजन ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम से भी लैस है.
स्कूटर का ये नया अपग्रेडेड मॉडल 155cc की क्षमता के ब्लू कोर इंजन द्वारा संचालित है जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है.
सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वॉल्व मोटर वाला ये इंजन 15 Ps की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
स्कूटर में हजार्ड सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड और इसे नए सिल्वर कलर पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.