न चोरी की टेंशन... न खोने का डर! Yamaha ने लॉन्च किया स्मार्ट स्कूटर

17 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने आज भारतीय बाजार में अपने मशहूर स्कूटर AEROX 155 के नए अवतार को लॉन्च किया है.

कंपनी ने इस नए S वर्जन में कुछ अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. इसके साथ स्मार्ट चाबी (Smart Key) दी जा रही है.

सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाली नई Yamaha AEROX 155 के इस वर्जन एस की शुरुआती कीमत 1,50,600 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर में 'स्मार्ट की' फीचर को ख़ासतौर पर सिटी ट्रैवेल को ध्यान में रखकर दिया गया है. इसमें आंसर-बैक फंक्शन भी दिया गया है जिससे आप स्कूटर को आसानी से ढूंढ भी सकते हैं.

इस फीचर के इजी यूज के लिए स्कूटर में बजर साउंड और ब्लिंकर्स की सुविधा दी गई है. जिससे आप भारी भीड़ में भी अपना स्कूटर आसानी से ढूंढ सकेंगे.

AEROX 155 में कंपनी ने इमोबिलाइजर फंक्शन को भी शमिल किया है. इसका मतलब है कि जब स्कूटर की चाबी आसपास नहीं होगी तब स्कूटर को स्टार्ट नहीं किया जा सकता है. 

आमतौर पर इंजन इमोबिलाइजर फंक्शन कारों में ही देखने को मिलता है. जब वाहन की चाबी आसपास होती है तो ये सिस्टम सेंसर की मदद से स्कूटर को ऑपरेट करने की सुविधा देता है.

ये एक बेहद ही उपयोगी फीचर है और इससे वाहन चोरी होने का खतरा भी कम रहता है. जैसे ही कोई वाहन से छेड़खानी करेगा ये सिस्टम वाहन मालिक को अलर्ट कर देगा.

AEROX 155 में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का ब्लू कोर इंजन दिया है. ये इंजन 15 bhp की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) से लैस इस स्कूटर के इंजन में वेरिएबल वॉल्व एक्टुएशन (VVA) फीचर भी दिया गया है.