इंडिया यामाहा मोटर ने अपने 125 सीसी स्कूटर लाइनअप को अपडेट किया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्म करते हैं.
Fascino 125 Fi हाइब्रिड, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड को नए इंजन और फीचर्स संग लॉन्च किया गया है.
कंपनी का ये नया हाइब्रिड स्कूटर रेंज नए E20 फ्यूल इंजन से लैस है जो काफी कम उत्सर्जन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है.
यह रियल टाइम इंजन के हेल्थ और परफॉर्मेंस के लिए महत्वपूर्ण डेटा को ट्रैक करने में मदद करता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है.
Yamaha की ये नई 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब कंपनी के लेटेस्ट ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप (फैक्टरी-फिटेड) द्वारा ऑपरेट होती है.
Yamaha की ये नई 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब कंपनी के लेटेस्ट ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप (फैक्टरी-फिटेड) द्वारा ऑपरेट होती है.
Fascino 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड मॉडल का डिस्क वेरिएंट बिल्कुल नए डार्क मैट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.
वहीं, Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध होगा. बाकी खूबियां, प्राइस और डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानिए.