31 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए एक स्ट्रेटजिक मूवमेंट के तहत अपने प्रीमियम बाइक्स की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया है.
यामाहा ने अपनी दो बाइक्स R3 और MT03 की कीमत में तकरीबन 1.10 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है.
Yamaha R3 की शुरुआती कीमत अब 3,59,900 रुपये कर दी गई है. दूसरी ओर MT-03 की कीमत 3,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.
ये नई कीमतें कल यानी 1 फरवरी 2025 से देश भर में लागू होंगी. कंपनी को उम्मीद है कि नए प्राइस अपडेट से इन बाइक्स की डिमांड में इजाफा होगा.
बता दें कि, R3 दो कलर ऑप्शन आइकन ब्लू और यामहा ब्लैक में उपलब्ध है. दूसरी ओर MT03 मिडनाइट केयान और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है.
Yamaha R3 को हल्के वजन वाले डायमंड चेसिस पर बनाया गया है. इसका डिजाइन और एयरोडायनमिकी यामाहा के मोटोजीपी YZR-M1 से प्रेरित है.
Yamaha MT03 एक नेक्ड स्ट्रीट फाइटर बाइक है. जिसके एग्रेसिव लुक इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है. हालांकि मैकेनिकली दोनों बाइक्स में काफी समानता है.
दोनों बाइक्स में 321 सीसी की क्षमता का ट्विन-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Yamaha R3 का कुल वजन 169 किग्रा है और आमतौर पर ये बाइक 25 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें स्लीपर क्लच असिस्ट और डुअल-चैनल ABS दिया गया है.
Yamaha MT03 में का वजन 167 किग्रा है और ये बाइक तकरीबन 27 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.