rt 1

Yamaha R3: जबरदस्त फीचर्स... शानदार लुक! लॉन्च हुई यामहा की धांसू स्पोर्ट बाइक

AT SVG latest 1

15 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

Yamaha R3 launched amp

 यामहा ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई Yamaha R3 स्पोर्ट बाइक को लॉन्च किया है. एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक कीमत 4.65 लाख रुपये तय की गई है.

Yamaha R3

Yamaha R3 launched amp

कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से इंपोर्ट कर रही है. यही कारण है कि, इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है. 

R3

बहरहाल, बाइक की बात करें तो Yamaha R3 का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक R15 जैसा ही है. इस फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल में डुअल LED हेडलैंप दिए गए हैं.

Ry

इसके अलावा यामहा का पारंपरिक स्टाइल वाला इनटेक इस बाइक में भी देखने को मिलता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नहीं आता है. 

frm

कंपनी ने इस बाइक में 321 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन इंन दिया है जो कि 41.4 BHP की पावर और 26.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

y

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो कि कन्वेंशनल क्लच के साथ आता है, इसमें स्लिप एंड असिस्ट क्लच नहीं मिलता है. 

wh 2

हार्डवेयर के तौर इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल ABS दिया गया है.

sr

Yamaha R3 इंडियन मार्केट में मुख्य रूपस से KTM RC 390 और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगा. ये बाइक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.