Yamaha RX 100
आपको नब्बे के दशक की यामहा की मशहूर बाइक Yamaha RX 100 तो याद होगी ही. दशकों बाद भी इस बाइक का क्रेज लोगों के बीच बरकरार है.
सालों पहले डिस्कंटीन्यू हो चुकी Yamah RX100 को नए अवतार में लॉन्च करने की ख़बरें लगातार आती रहती हैं. कंपनी ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है.
यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना के मुताबिक, उस वक्त ये टू-स्ट्रोक इंजन से लैस थी. अब चार-स्ट्रोक बाइक के लिए कम से कम 200 सीसी का इंजन देना होगा.
अधिकारी के मुताबिक, कई दूसरी मुश्किलों के अलावा एक दिक्कत यह भी है कि इस बाइक में वैसा ही साउंड नहीं पाया जा सकता है.
चिहाना के मुताबिक, जब तक हम आश्वस्त नहीं हो जाते कि हम सही परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतर और हल्की बाइक का उत्पादन कर सकते हैं, हम इसे लॉन्च नहीं करेंगे.
यह तो नजर आ रहा है कि कंपनी की तरफ से इस बाइक को लॉन्च करने से साफ तौर पर इंकार नहीं किया गया है. यामाहा फिलहाल इस पर काम कर रही है.