39 साल पहले आई तो बना दिया था दीवाना! फिर वापसी कर रही है ये धांसू बाइक?

26 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

अस्सी-नब्बे के दशक में यामहा की मशहूर बाइक Yamaha RX100 का अपना एक अलग ही जलवा हुआ करता था. हवा से बारें करती ये बाइक जिस सड़क से भी गुजरती थी लोग इसे देखने लगते थें. 

अब ख़बर आ रही है कि एक बार फिर से Yamaha RX100 इंडियन रोड्स पर वापसी कर सकती है, हालांकि इस बार बाइक बिल्कुल नए अंदाज में आएगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Yamaha RX100 को बड़े इंजन के साथ बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रही है. 

हालांकि अभी इसके बारे में यामहा की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन Yamaha RX100 की जो लेगेसी रही है वो इसके नए अवतार को और भी मजबूती देगा. 

ET की एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, संभवत: इस बाइक को नए 225.9 सीसी के इंजन के साथ बाजार में उतारा जाए. 

ये इंजन 20.1 bhp की दमदार पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बता दें कि, यही पावर आउटपुट रॉयल एनफील्ड की मौजूदा 350 सीसी बाइक्स भी देती हैं. 

यही भी बताया जा रहा है कि, संभव है कि इस बाइक में पिछले RX100 मॉडल से कुछ डिज़ाइन एलिमेंट लिए जाएं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नई बाइक कैसी होगी.

Yamaha RX100 के पुराने दौर की बात करें तो अस्सी के दशक का मध्यकाल था और भारत को आजाद हुए तकरीबन 38 साल हो चुके थें. 

इसी बीच यामाहा मोटर ने 1985 में एक संयुक्त उद्यम (Joint-Venture) के रूप में भारत में अपनी शुरुआत की. 

RS और RD फैमिली की बाइक्स का प्रोडक्शन कई वर्षों तक यामाहा और उसके बाद भारत में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा भारी संख्या में किया गया.

साल 1985 में कंपनी ने अपनी नई बाइक Yamaha RX100 को लॉन्च किया था. इस बाइक ने बाजार में आते ही अपने लिए एक अलग खरीदारों और प्रसंशकों का नया वर्ग खड़ा कर दिया. ये

वजन में हल्की और हरफनमौला बाइक के तौर पर RX100 ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस बाइक में कंपनी ने महज 98 cc की क्षमता का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया था. 

ये इंजन 11 bhp की पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. 

103 किलोग्राम की ये बाइक 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती थी. पिक-अप के मामले में उस दौर में इस बाइक का दूसरा कोई सानी नहीं था.