रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन... पावरफुल इंजन! Yamaha ला रहा है ये धांसू बाइक

19 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की योजना बना रही है. कंपनी एक नई बाइक पेश करने की तैयारी में है.

ख़बर है कि, आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में यामाहा अपनी नई बाइक Yamaha XSR 155 को शोकेस कर सकता है.

ये एक मॉर्डन-रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल है. बताया जा रहा है कि इस एक्सपो में बाइक को पेश कर कंपनी इसका मुल्यांकन करना चाहती है.

ग्लोबल मार्केट में Yamaha XSR 155 पहले से ही मौजूद है. ये बाइक मूल रूप से MT-15 पर बेस्ड है और भारतीय बाजार के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है.

इसमें कंपनी ने राउंड-शेप हेडलाइट और टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक दिया है. डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक में शॉर्ट फेंडर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा एलईडी हेडलाइट और टेललाइट इसकी खूबसूरती को और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें एल्युमिनियम एलिमेंट्स का भी प्रयोग खूब देखने को मिलता है.

Yamaha XSR में कंपनी ने फुल LCD स्पीडोमीटर दिया है. जो रेट्रो लुक के साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस है. 

कंपनी ने इस बाइक में 155 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है. जो 14.2 kW की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बाइक में डुअल पर्पज टायर और असिस्ट एंड स्लीपर क्लच की भी सुविधा मिलती है. इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ ये बाइक इंडियन मार्केट में TVS Ronin जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी.