नींद लगने पर अलर्ट करती है गाड़ी! यामी गौतम ने खरीदी ये जबरदस्त SUV

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम के गैराज में एक और नई लग्ज़री कार शामिल हुई है. अपनी अदाकरी के लिए मशहूर यामी गौतम ने नई BMW X7 एसयूवी खरीदी है. 

ब्लू मेटैलिक पेंट से सजी यामी की ये नई एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.22 करोड़ रुपये और डीजल की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से शुरू होती है. 

BMW ने अपनी इस एसयूवी के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार साल 2019 में लॉन्च किया था, इसके बाद इसी साल जनवरी में कंपनी ने इसे फिर से अपडेट किया है. ये केवल एक M Sport वेरिएंट में ही आती है. 

BMW X7 में कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बो इनलाइन पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल इंजन 381PS की पावर और डीजल वेरिएंट 340PS की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं.

इसमें चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं, जिसमें कम्फर्ट, इफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस शामिल है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. 

इस SUV में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डुअल स्क्रीन (12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट), पैनोरमिक सनरूफ, 14 कलर एम्बीएंट लाइटिंग इत्यादि शामिल हैं. 

सेफ्टी के तौर पर इसमें एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) शामिल हैं. इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है. 

यदि कार चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आती है तो इसका ADAS सिस्टम तत्काल अलर्ट करता है इसके अलावा एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा भी इस SUV में मिलती है. 

यामी गौतम को लग्ज़री कारों का खूब शौक है BMW X7 के अलावा उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 और ऑडी ए4 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.