Yamuna Expressway पर लागू हुआ नया नियम! गलती करते ही कटेगा मोटा चालान

17 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

सर्दियों के शुरुआत के साथ ही घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है.

यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यह फैसला लिया है कि 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक दोनों एक्सप्रेसवे पर नए नियम लागू होंगे. 

इस नए नियम के तहत हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किमी/घंटा से घटाकर 80 किमी/घंटा कर दी गई है. 

वहीं भारी वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किमी/घंटा से घटाकर 60 किमी/घंटा कर दिया गया है.

ऐसा देखा जाता है कि, सर्दियों में कोहरे से ढके एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार के चलते दुर्घटनाएं होती हैं. कई मामलों में एक साथ कई वाहन चपेट में आ जाते हैं.

एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने वाले वाहनों पर तगड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है. हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा.

लगेगा जुर्माना:

वहीं हैवी वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ये नया नियम 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा.