25 December 2024
BY: Ashwin Satyadev
साल 2024 इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. इस साल बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक नए मॉडल लॉन्च किए गए.
यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं. तो हम आपके लिए नए स्कूटरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस साल लॉन्च हुए हैं. देखें लिस्ट-
बजाज ने चेतक को हैवी अपडेट के साथ लॉन्च किया है. इसे Chetak 35 सीरीज नाम दिया है. इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होती है. ये स्कूटर 153 किमी की रेंज देता है.
होंडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Activa Electric को पेश किया है. 3 Kwh के बैटरी से लैस ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने किया जाएगा.
TVS iQube को कंपनी ने अपडेट करते हुए सेग्मेंट के सबसे बड़े बैटरी पैक (5 kWh) के साथ लॉन्च किया है. ये स्कूटर 150 किमी की रेंज देता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है.
एथर एनर्जी ने फैमिली स्कूटर के तौर पर रिज़्टा को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है. सेग्मेंट में सबसे बड़ी सीट के साथ आने वाला ये स्कूटर 160 किमी की रेंज देता है.
वार्डविजार्ड इनोवेशन ने जॉय ब्रांड के अन्तर्गत Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. ये स्कूटर 130 किमी की रेंज देता है और इसकी कीमत 99 हजार रुपये है.
लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Nduro को लॉन्च किया है. ये स्कूटर 3.0kWh की बैटरी के साथ आता है जो 117 किमी की रेंज देता है. इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है.
रिवर मोबिलिटी ने अपने Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट कर लॉन्च किया है. 4kWh के बैटरी के साथ आने वाला ये स्कूटर 110 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 1.43 लाख रुपये है.
मोटोहाउस ने भारत में VLF (वेलोसिफ़ेरो) ब्रांड के तहत VLF Tennis स्कूटर लॉन्च किया है. 2.5kWh की बैटरी से लैस ये स्कूटर 130 किमी रेंज देता है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है.
ZELIO Ebikes ने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को लॉन्च किया है. ये स्कूटर 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी कीमत 71,500 रुपये है.
कोमाकी ने अपने नए स्कूटर X-One Prime को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 35,999 रुपये है. ये स्कूटर अलग-अलग वेरिएंट के लिहाज से 50 से 150 किमी की रेंज देता है.
Zelio Ebikes ने अपने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Mystery को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 81,999 रुपये है. ये स्कूटर 100 किमी की रेंज देता है.
वैरिवो मोटर्स ने अपने नए स्कूटर CRX को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 79,999 रुपये है. कंपनी का कहना है ये स्कूटर 90 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
Zelio Ebikes ने एक और नए लो-स्पीड स्कूटर Eeva को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 56,051 रुपये है. ये स्कूटर 55 से 60 किमी की रेंज देता है.
इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh बैटरी पैक दिया है. ये स्कूटर 112 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.
ओला गिग प्लस में भी 1.5 kWh की बैटरी दी गई है. ये स्कूटर 157 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है.
S1 Z को कंपनी ने पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया है. इस स्कूटर में 1.5 kWh की डुअल बैटरी मिलती है. जो 146 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 59,999 रुपये है.
ओला एस1 जेड प्लस में भी 1.5 kWh का डुअल बैटरी पैक मिलता है. जो 146 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 64,999 रुपये है.
नोट: यहां पर सभी स्कूटरों की कीमत एक्स-शोरूम है.