By: Aajtak Auto
पहियों के अविष्कार को मानव सभ्यता के सबसे बड़ी खोजों में से एक माना जाता है. तकरीबन 150 से ज्यादा सालों से पहियों का स्वरूप गोल (वृत्ताकार) या यूं कहें कि राउंड शेप ही रहा है.
लेकिन तकनीक का लगातार स्वरूप बदलना ही इसकी खूबसूरती है और शायद यही कारण है कि एक यूट्यूबर ने पहिए के 'गोल' आकार को ही बदल दिया है.
इंजीनियर सर्गी गोर्डिएव ने अपने क्रिएटिवटी से 'तिकोने पहियों' वाली अनोखी साइकिल का निर्माण किया है. इस साइकिल को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया यूट्यूबल चैनल, "The Q" पर दिखाई गई है.
इस तिकोने पहिए के निर्माण में प्लाइवुड का इस्तेमाल किया गया है. प्लाइवुड को ट्रायंगल शेप में डिज़ाइन किया गया है.
तिकोने प्लाइवुड पर रेगुलर टायर को लगाया गया है, ख़ास बात ये है कि इसके पंचर होने का भी डर नहीं है.
इस ट्रायंगल शेप व्हील्स को रेगुलर साइकिल फ्रेम पर लगाया गया है, जो कि चेन सिस्टम से ही ऑपरेट होता है.
इस तिकोने पहियों वाले साइकिल का मैकेनिज्म एक पारंपरिक साइकिल जैसा ही है, और इंजीनियर का दावा है कि इसका राइडिंग एक्सपीरिएंस भी सामान्य साइकिल जैसा ही है.
All Pic Courtesy: The Q