1 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास रविवार को तेज रफ्तार लैम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गएं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये Lamborghini कार यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है.
हादसे के वक्त इस कार को दीपक नाम का एक युवक चला रहा था. जिसे सुरजपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लैम्बोर्गिनी कार कितनी पावरफुल है.
जिस कार से ये हादसा हुआ है उसकी बात करें तो ये Huracan का रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट है.
बता दें कि, ये लेम्बोर्गिनी हुराकैन (Lamborghini Huracan) मॉडल है. हालांकि ये कार स्पाइडर, ईवो, टेक्निका और स्टेरेटो सहित कई अलग-अलग वेरिएंट में आती है.
इसमें 5.0 लीटर की क्षमता का 10 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 602 bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 325 किमी/घंटा है.
80 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने पर इस कार में एक बीप से अलर्ट मिलता है. लेकिन 120 किमी/घंटा की स्पीड पहुंचने पर ये बीप लगातार हाई-स्पीड के लिए अलर्ट करता है.
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत तकरीबन 3.22 करोड़ रुपये से शुरू होती है. ये कार अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.