By: Aajtak Auto
Yulu ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन Yulu Wynn को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 55,555 रुपये तय की गई है.
इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे इच्छुक ग्राहक महज 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.
इसी महीने के मध्य तक कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू करेगी. ये बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है.
Yulu Wynn को कंपनी ने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया है, जो कि इसे एक बेहतर सिटी राइड व्हीकल बनाता है. कंपनी ने इसे यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है.
लो स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में आता है, जिसके चलते इसे चलाने के लिए न तो आपको हेलमेट की जरूरत है और न ही ड्राइविंग लाइसेंस की.
इसमें 15 वोल्ट 19.3Ah की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो कि सिंगल चार्ज में 68 किलोमीटर तक के IDC रेंज के साथ आती है.
शहर में इसकी रेंज 61 किलोमीटर हो जाती है. इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है.
इसकी टॉप स्पीड 24.9 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक्सचेंज करने महज 1 मिनट का समय लगेगा.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग कोल सस्पेंशन दिया गया है.
100 किलोग्राम वजन वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें मूनलाइट व्हाइट और स्कारलेट रेड शामिल है.
इसे चलाने के लिए आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी. इसे आप ऐप के माध्यम से कनेक्ट कर एक्सेस कर सकते हैं.
इस स्कूटर के एक्सेस को आप अपने परिवार के पांच सदस्यों से शेयर भी कर सकते हैं. इसके आपको Yulu App का इस्तेमाल करना होगा.