ये कार खरीदना चाहते हैं युवराज सिंह! F1 चैंपियन के साथ लिया ड्राइव का मजा- VIDEO

14 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

क्रिकेट की पिच पर अपने धाकड़ बल्लेबाजी से लोगों को रोमांचित करने के बाद अब भूतपूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह को हाल ही में फार्मूला वन (F1) रेस ट्रैक पर देखा गया.

PIC Credit: ICC/Instagram

दरअसल, युवराज सिंह बीते दिनों मियामी ग्रैं प्री (Miami Grand Prix) देखने गए थें. यहां पर उन्होंने फॉर्मूला वन चैंपियन मिका हैकिनेन (Mika Hakkinen) के साथ रेस ट्रैक पर कार में सफर किया.

PIC Credit: ICC/Instagram

दो दिग्गजों ने इस मुलाकात के दौरान McLaren 750S में शानदार सवारी की, जिसका वीडियो F1 के आधिकारिक यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनलों पर साझा किया गया.

PIC Credit: ICC/Instagram

इस फुटेज में देखा जा सकता है कि, युवराज सिंह McLaren 750S के को-ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और मिका हैकिनेन कार को तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहे हैं.

 Credit: ICC/Instagram

इस दौरान मिका युवराज से पूछते हैं कि, "उन्हें कैसा लग रहा है?" जिसके जवाब में युवराज कहते हैं कि, "मुझे लग रहा है कि मेरी कॉफी बाहर आ जाएगी."

 Credit: ICC/Instagram

इस ड्राइव के दौरान युवराज को ये कार बेहद पसंद आई. वो कहते हैं"मैं अब इस कार को खरीदना चाहूंगा." युवराज के कार कलेक्शन में पहले से ही लैम्बोर्गिनी मर्सिलेगो, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कारें मौजूद हैं. 

 Credit: ICC/Instagram

"द फ्लाइंग फिन" के नाम से मशहूर मिका हक्किनेन एक भूतपूर्व F1 रेसर हैं. उन्होंने 1998 और 1999 में मैकलेरन के लिए ड्राइविंग करते हुए फॉर्मूला वन वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीती थी.

McLaren 750S की बात करें तो कारवाले के अनुसार इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये के आसपास है. इसमें 4.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 740 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस कार की टॉप स्पीड 332 किमी/घंटा है और महज 2.8 सेकंड में ही ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.