30 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO ने घरेलू बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए लो-स्पीड स्कूटर Eeva सीरीज को लॉन्च किया है.
इस सीरीज में कुल तीन स्कूटर Eeva, Eeva Eco और Eeva ZX+ शामिल हैं. इन स्कूटरों की शुरुआती कीमत 56,051 रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 90,500 रुपये तक जाती है.
Eeva मॉडल को ख़ास तौर पर अर्बन कम्यूटिंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी का कहना है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 80 किग्रा है और ये आसानी से 180 किग्रा तक का भार वहन करने में सक्षम है.
लुक और डिज़ाइन में ये पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों जैसा ही है. इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स के साथ हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.
इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, USB चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. ये स्कूटर सीरीज ब्लू, ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
कंपनी ने इसे पांच अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. जिममें 60V/32AH लिड-एसिड बैटरी 55 से 60 किमी की रेंज देती है इसे चार्ज करने में 7-8 घंटे का समय लगता है.
वहीं 72V/32AH की लिड एसिड बैटरी 70 किमी की रेंज देती है जो 7 से 9 घंटे में चार्ज होती है. इसके अलावा 60V/38AH की बैटरी 70-75 किमी की रेंज देती है.
72V/38AH की लिड एसिड बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज देती है और इसे चार्ज करने में 9-10 घंटे लगते हैं. इसके अलावा 60V/30AH लिथियम बैटरी 80 किमी की रेंज देती है और 4 घंटे में चार्ज होती है.
ZELIO अपने इस स्कूटर रेंज पर 1 साल या 10,000 किमी की वारंटी दे रहा है. ये स्कूटर देश भर में कंपनी ने 100 से ज्यादा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.