26 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
Zelio Ebikes ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Mystery को आधिकारिक तौर पर बिक्र के लिए लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी से लैस Zelio Mystery की शुरुआजी कीमत 81,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
जेलियो मिस्ट्री में को कंपनी ने ख़ास तौर शहरी इलाकों में इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया है. कंपनी का दावा है कि ये एक बेहतर डेली कम्यूटर है.
मिस्ट्री इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V/29AH की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है जो एक मजबूत 72V मोटर के साथ जोड़ी गई है.
सिंगल चार्ज में बैटरी स्कूटर को 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है.
स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 4-5 घंटे लगते हैं, जिससे डाउनटाइम कम हो जाता है.
120 किलोग्राम वजन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग क्षमता 180 किलोग्राम है. यानी दो लोग आसानी से इस स्कूटर पर सफर कर सकते हैं.
इस स्कूटर में आगे और पीछे ही तरफ हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. सेफ्टी के तौर पर इसें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है.
इसके अलावा डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलॉर्म सिस्टम इसकी सेफ्टी को और भी बेहतर बनाते हैं.
Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक, सी ग्रीन, ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.