25 पैसे रनिंग कॉस्ट! 49 हजार में लॉन्च हुआ बिना DL वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

15 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

बेहद ही यूनिक लुक और डिजाइन वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 49,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

ये एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा से कम है. इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.

इसमें 60V/30AH की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 से 90 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

जेलियो मोबिलिटी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रति किमी है. क्योंकि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है. 

 यानी इस स्कूटर से आप केवल 15 रुपये के खर्च में 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. जो कि दूसरे किसी भी संसाधनों के मुकाबले काफी किफायती है. 

इस क्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉक और एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड और पार्किंग स्विच दिए गए है. 

स्कूटर के दोनों तरफ 10 इंच के पहिये लगे हैं, जिनमें CEAT के टायर दिए गए हैं. ब्रेकिंग का काम दोनों तरफ ड्रम यूनिट द्वारा किया जाता है.